Shopian जा रही बारात के साथ हादसा, सड़क पर पलटी फूलों से सजी कार, 3 की हालत गंभीर

Friday, Jul 11, 2025-02:23 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : पुंछ जिले के मुगल रोड पर शुक्रवार को पथराव की एक गंभीर घटना घटी है जिसमें दूल्हा और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दूल्हा अपनी बारात के साथ पुंछ से शोपियां जा रहा था, तभी पनार इलाके के पास अचानक पथराव की घटना हुई। इस हमले में घायल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है, और स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-  जम्मू-कश्मीर में नशे के खिलाफ पुलिस का Action, महिला सहित 6 गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि दूल्हे समेत एक बारात पुंछ से शोपियां जा रही थी, तभी मुगल रोड पर पथराव हुआ।इस घटना में दूल्हे समेत तीन लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूरनकोट के बीएमओ डॉ. मोहम्मद यूसुफ चौधरी ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें उन्नत उपचार के लिए जीएमसी श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान मोहम्मद अमीन (30) पुत्र अब्दुल करीम निवासी शाहपुर, मोहम्मद खालिद (30) पुत्र गुलाम रसूल निवासी शाहपुर और मोहम्मद जाविद (25) पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News