Jammu में तबाही का मंजर, नदियां-नाले उफान पर, मुसीबत में फंसी लोगों की जान

Wednesday, Aug 27, 2025-05:37 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर सिंह ) :  जम्मू में हो रही तेज बारिश के चलते जम्मू तवी में बढ़े जलस्तर ने कई जगहों पर अपना कहर बरपाया है, वहीं विक्रम चौंक को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फ्लड कंट्रोल का ऑफिस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और साथ ही में लगते मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचा है

जम्मू में बीते दो दिनों से हो रही बड़ी बारिश से यहां नदिया-नाले उफान पर पहुंच गए हैं। जिसके चलते भूस्खलन होने से कई गाड़ियां मलबे में दब चुकी है। जम्मू शहर के बीचों-बीच पीर खो मंदिर के पास पहाड़ का एक पूरा हिस्सा खिसक कर नीचे आ गया है, जिससे वहां पर खड़ी गाड़ियां इस मलबे की चपेट में आ गई हैं। कई गाड़ियां दब गई तो कई टोटल लॉस हो चुकी हैं। पीर खो मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है। इसको जामवंत की गुफा के नाम से भी जाना जाता है यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा देखने आते हैं, जो नदी के किनारे होने के चलते यहां पर कल तवी नदी का पानी भर गया। भारी बारिश के चलते पूरा पहाड़ नीचे आ गया हालांकि पूरा इलाका इस समय शहर से कट चुका है जिन लोगों की गाड़ियां बच गई हैं वह प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि मलवा हटाकर गाड़ियों को निकाला जाए लेकिन जिस प्रकार से कल प्राकृतिक आपदा आसमान से बरसी उससे लोग अभी भी सदमे में हैं, क्योंकि उनका लाखों का नुकसान है। आप को बता दें कि जम्मू में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ऐसे में पहाड़ पर बने कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News