Jammu के प्रसिद्ध मंदिर पर मंडराया खतरा, स्थानी लोगों ने प्रशासन से की मांग
Monday, Aug 25, 2025-02:20 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर जल भराव की स्थिति बन गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू में तेज बारिश के बाद विक्रम महाकाल शक्ति पीठ मंदिर के बाहर भी जलभराव की स्थिति बन गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के पास जम्मू स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया गया नाला अवरुद्ध हो गया था, जिसके कारण पानी एक ही स्थान पर इकट्ठा होकर आसपास की जगहों में भर गया है। इससे मंदिर परिसर के साथ की जमीन बैठ गई है जिससे मंदिर की आधारशीला को बड़ा नुकसान हो सकता है।
इस खतरे को महसूस करते हुए स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी प्रशासन और जम्मू ईस्ट के विधायक युधवीर से अपील की है कि वे नाले की सफाई और जो जगह बैठ गई है उसकी मुरम्मत का कार्य तुरंत शुरू कराए नहीं तो लोगों की आस्था के साथ जुड़े इस प्रसिद्ध मंदिर को काफी नुकसान हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here