Jammu Kashmir में जारी हुआ High Alert, लोगों को दी ये Warning
Tuesday, Aug 12, 2025-01:15 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): कश्मीर के लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण बढ़ रहे जलस्तर के चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। केंद्र शासित प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जम्मू तवी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि के बाद इसके सभी गेट खोल दिए गए हैं, जिससे कई नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के पास न जाए। जम्मू तवी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। SDRF, NDRF और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत-बचाव कार्य के लिए तैयार रहने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदी-नालों के पास न जाएं और मौसम की चेतावनियों का पालन करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here