Jammu: पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

Friday, Aug 15, 2025-11:01 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): राजीव नगर, नारवाल से 27 जुलाई 2025 को एक ऑटो चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली थी। इस मामले में थाना बाघ-ए-बाहू में एफआईआर नंबर 251/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

PunjabKesari

शिकायत मिलते ही पुलिस चौकी नारवाल के प्रभारी, थाना बाघ-ए-बाहू के एसएचओ, सिटी ईस्ट के एसडीपीओ और एसपी साउथ की देखरेख में टीम ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और जमीनी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान हैप्पी कुमार पुत्र बाबू राम, निवासी छठा, सतवारी, जिला जम्मू और रोहित वर्मा पुत्र दीपक कुमार, निवासी छठा, सतवारी, जिला जम्मू के रूप में हुई है।

पूछताछ में दोनों ने राजीव नगर, नारवाल से ऑटो (नंबर JK02BQ 5675) चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने चोरी किया गया ऑटो उनके कब्जे से बरामद कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या ये दोनों अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हैं। आने वाले दिनों में और बरामदगी की उम्मीद है। जम्मू पुलिस ने कहा कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा त्वरित और सख्त कार्रवाई करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News