Jammu में तवी नदी उफान पर: ब्रिज का टूटा किनारा, देखते ही देखते हो गया बड़ा हादसा
Tuesday, Aug 26, 2025-04:24 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू में लगातार भारी बारिश के चलते तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक बढ़ गया है। पानी इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि नदी के ऊपर बने सभी पुलों को छूने लगा है। इस दौरान बड़ी खबर यह है कि एशिया रोड से भगवती नगर जाने वाले फोर्थ ब्रिज का किनारा गिर गया है। किनारा गिरने से ब्रिज पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है। इस हादसे के दौरान ब्रिज के ऊपर से जा रहे वाहन इस गड्ढे में गिर गए।
भारी बारिश के कारण मोबाइल नेटवर्क भी धीमे हो गए हैं, जिससे लोगों को संपर्क करने में कठिनाई हो रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तवी नदी के ऊपर बने सभी पुलों को दोनों तरफ से यातायात के लिए बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि 2014 में भी जब बाढ़ आई थी, तब भी इसी पुल का कनेक्शन कट गया था। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here