Samba: इंटरनेशनल बार्डर पर चला तलाशी अभियान, ड्रोन की मदद से खंगाले गए संदिग्ध ठिकाने

Friday, May 24, 2024-05:49 PM (IST)

सांबा (अजय ) : जिला सांबा के इंटरनेशनल बार्डर के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को एस.ओ.जी. तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान इस अभियान की अगुवाई डी.एस.पी. आप्रेशन गारू राम भारद्वाज ने की । टीम ने इस दौरान बई नाला, मलानी, चक्क लाला के पास के सभी गांवों को खंगाला और उनके घर तक तलाशे। इस दौरान ड्रोन की मदद भी ली गई और पूरे इलाके का एरियल दायरा देखा गया। 

ये भी पढ़ेंः  उत्तरी कश्मीर की गुरेज घाटी में स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहीं बुनियादी सुविधाएं

आपको बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह के कठुआ के विभिन्न इलाकों में संदिग्ध देखें जाने की सूचना मिल रही है और उसके चलते ही कठुआ और जिला सांबा में सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं और ऐसे में शुक्रवार को भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद एसओजी टीम ने दर्जनों गांवों में तलाशी अभियान चलाया है।

इसके अलावा बसंतगढ़ इलाके में वीडीजी सदस्य की हत्या करने वाले आंतकवादियों को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां कोई भी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। वहीं अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News