जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख  High Court के जजों का रोस्टर तय, List जारी

Thursday, Jul 31, 2025-06:26 PM (IST)

जम्मू   ( उदय ) :  जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट ने अगस्त से अक्तूबर माह तक के कार्यकाल के लिए हाईकोर्ट के जजों का रोस्टर तय कर दिया है। चीफ जस्टिस जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

रजिस्ट्रार जनरल (आफिशियेटिंग) एम.के. शर्मा की ओर से जारी आदेश के तहत जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के जम्मू और श्रीनगर विंग में 4 अगस्त से 18 अक्तूबर 2025 तक जजों का रोस्टर एवं विंग निर्धारित किया गया है। आदेश के तहत जम्मू विंग में जस्टिस संजीव कुमार, जस्टिस विनोद चैटर्जी कौल, जस्टिस संजय धर, जस्टिस मोहम्मद अकरम चौधरी, जस्टिस वसीम सादिक नारगल, जस्टिस राजेश सेकरी और जस्टिस संजय परिहार 4 अगस्त से 18 अक्तूबर तक हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं देंगे।

ये भी पढ़ें :  बड़ा खुलासा :  चीनी तकनीक से लैस हुआ पाकिस्तान, PoK में नेटवर्क.... भारत पर रख रहा नजर

इसी तरह श्रीनगर विंग के लिए जस्टिस सिंधू शर्मा, जस्टिस रजनेश ओसवाल, जस्टिस जावेद इकबाल वानी, जस्टिस राहुल भारती, जस्टिस मोक्षा खजूरिया काजमी, जस्टिस मोहम्मद युसुफ वानी और जस्टिस शाहजाद अजीम उपरोक्त अवधि के दौरान जम्मू कश्मीर एवं लद्दख हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई करेंगे। आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के चीफ जस्टिस के लिए अलग से रोस्टर बाद में तय किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News