विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 Live : जम्मू-कश्मीर में जीता नैशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस गठबंधन, जानें हर सीट का हाल

Tuesday, Oct 08, 2024-06:51 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्कः जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम दौर के रुझानों से कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की बड़ी बढ़त साफ दिख रही है। तय हो चुका है कि कांग्रेस और एनसी का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने जा रहा है। नैशनल कॉन्फ्रेंस-42, बीजेपी-29,  कांग्रेस-6,  पीडीपी- 3 पीपुल्ज कॉन्फ्रेंस -1 सीपीआई-1 आमआदमीपार्टी-1, सीपीआई-1, निर्दलीय उम्मीदवारों को 7 सीटें मिली हैं। 

पल-पल की Live Update

 सुचेतगढ़: सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार प्रो गारू राम भगत ने कांग्रेस के भूषण लाल डोगरा को 11141 वोटो के अंतर से हराया, वहीं प्रोफेसर के घर पहुंचने पर उनके समर्थन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रो. गारू राम भगत ने जीत का श्रेय अपने मतदाताओं को देते हुए कहा कि उनके इलाके की लोगों की जो भी समस्याएं है को हल करने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

शाम 5 बजे तक

हंदवाड़ा: पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन और उम्मीदवार सज्जाद गनी लोन ने हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की, उन्होंने एनसी के चौधरी मोहम्मद रमजान को हराया

लंगेट : एमपी इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के एकल उम्मीदवार शेख खुर्शीद अहमद ने पीसी के इरफान सुल्तान पंडितपुरी को हराकर लंगेट निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की

शाम 4.15 बजे तक

बनी: बनी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह ने बनी से भाजपा उम्मीदवार जीवन लाल को हरा कर जीत हासिल की है

फारूक अब्दुल्ला ने अगले CM के लिए उमर अब्दुल्ला का लिया नाम

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।

गुपकार में मीडिया से बातचीत करते हुए सीनियर अब्दुल्ला ने यह घोषणा की और यह ऐसे समय में आया है जब 90 सदस्यीय विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस 5 मनोनीत विधायकों को छोड़कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।

अभी तक नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 8 सीटें जीती हैं और 33 अन्य पर आगे चल रही है, जबकि इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने दो सीटें जीती हैं और 4 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। साथ ही सीपीआई (एम) 1 सीट पर आगे चल रही है, जिससे संकेत मिलता है कि गठबंधन और समान विचारधारा वाली पार्टियां बिना किसी परेशानी के सरकार बना लेंगी।

दोपहर 2.40 बजे तक की अपडेट

जेकेएनसी के उमर अब्दुल्ला ने जेकेपीडीपी के बशीर मीर के खिलाफ गंदेरबल सीट भी जीत ली है।

1.50 बजे तक का परिणाम

-सुरनकोट से निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद अकरम जीते, हवेली और मेंढर दोनों सीटों पर एनसी आगे

- विधान सभा सीट बडगाम से नैकां के उमर अब्दुल्ला 18,485 वोट से जीते हैं।

- विधान सभा सीट लाल चौक से नैकां शेख एहसान अहमद 11,343 सीटों से जीते हैं

दोपहर 1.25 बजे तक का परिणाम

कुपवाड़ा में PDP के मीर फैयाज, तो वहीं श्री माता वैष्णो देवी सीट से BJP के बलदेव राज शर्मा मिली जीत

जम्मू-कश्मीरः  पीडीपी का जम्मू कश्मीर में खाता खुल गया है। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा सीट पर पीडीपी को सफलता मिल गई है। बता दें कि यहां पर पीडीपी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद फैयाज मीर ने सीट जीत ली है। मोहम्मद फैयाज मीर ने एनसी के नासिर असलम वानी व जेकेपीसी के सज्जाद गनी लोन को हरा कर जीत हासिल की है।

माता वैष्णो देवी सीट

जम्मू-कश्मीर की माता वैष्णो देवी सीट पर भाजपा का कब्जा हुआ है, यहां से भाजपा उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा जीते हैं।

कुपवाड़ा में PDP के मीर फैयाज को मिली जीत

जम्मू-कश्मीरः  पीडीपी का जम्मू कश्मीर में खाता खुल गया है। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा सीट पर पीडीपी को सफलता मिल गई है। बता दें कि यहां पर पीडीपी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद फैयाज मीर ने सीट जीत ली है। मोहम्मद फैयाज मीर ने एनसी के नासिर असलम वानी व जेकेपीसी के सज्जाद गनी लोन को हरा कर जीत हासिल की है।

 

12.00 बजे तक 

Samba में सुरजीत सिंह सलाथिया को मिली जीत

सुरजीत सिंह सलाथिया, भाजपा- 38061
रविंदर सिंह, निर्दलीय- 12136
विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी- 3701

 

गुरेज सीट पर भाजपा की जीत की कोशिश नाकाम

गुरेज क्षेत्र में पैर जमाने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोशिश नाकाम हो गई, क्योंकि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के उम्मीदवार नजीर अहमद खान ने चौथी बार विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया।

ईसीआई के आंकड़ों के अनुसार, नजीर अहमद खान 8322 वोटों के साथ विजयी हुए, उन्होंने भाजपा उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान को हराया, जिन्हें 7219 वोट मिले।

नजीर खान ने कहा कि उन्होंने चौथी बार गुरेज सीट पर कब्जा बरकरार रखा है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैंने घाटी की बेहतरी के लिए गुरेज क्षेत्र में कड़ी मेहनत की, यहां तक ​​कि कठिन समय में भी, यही वजह है कि लोगों ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे फिर से चुना।"  खान ने कहा, "यहां तक ​​कि भाजपा के शीर्ष केंद्रीय नेताओं ने भी गुरेज में प्रचार किया, लेकिन यह उनके लिए कारगर नहीं रहा। मैंने केवल अपने अभियान पर ध्यान केंद्रित किया और अपने पार्टी नेताओं को सूचित किया कि मैं इसे खुद संभालना चाहता हूं।" गुरेज विधानसभा क्षेत्र में 22,291 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 11,723 पुरुष और 10,568 महिलाएं हैं। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 31 ग्रामीण मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। गुरेज में 17,386 वोट डाले गए। 2008 के विधानसभा चुनावों में, नजीर अहमद खान ने फिर से जीत हासिल की, उन्हें 51.06% वोट शेयर के साथ 5,817 वोट मिले। 2014 के विधानसभा चुनावों में, उन्होंने 141 वोटों के अंतर से सीट जीती, उन्हें 6,664 वोट (48.29%) मिले, जबकि फकीर मोहम्मद खान को 6,523 वोट (47.26%) मिले।

सुबह 11.20 बजे तक

पुलवामा विधानसभा क्षेत्र

वहीद उर रहमान पारा, पीडीपी- 11167 
मोहम्मद खलील, एनसी- 8309 
तलत माजिद अली, निर्दलीय- 1014

कुलगाम विधानसभा क्षेत्र 

मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, सीपीएम- 5810
सयार अहमद रेशी, निर्दलीय- 3813
मोहम्मद अमीन डार, पीडीपी- 1417

सुबह 10.55 बजे तक का रुझान

नौशेरा विधानसभा क्षेत्र- राउंड 4
सुरिंदर कुमार चौधरी एनसी- 16527
रविंदर रैना- 6866

बडगाम से उमर उब्दुल्ला आगे
बडगाम सीट से जेकेएनसी उम्मीदवार उमर उब्दुल्ला आगे चल रहे हैं। 
 

10.30 बजे तक का Update

सोनावारी विधानसभा सीट जानें कौन आगे

सोनावारी से जेकेएनसी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
एनसी:-8561 
अपनी पार्टी:-4283 
एआईपी:-3720

गुरेज निर्वाचन क्षेत्र

गुरेज निर्वाचन क्षेत्र -दूसरा राउंड 
फकीर मोहम्मद खान भाजपा- 3581 
नजीर अहमद खान- 2023 
डीपीएपी- 140
 

सुबह 10.11 मिनट तक का रुझान

बिजबेहरा से बसीर अहमद शाह आगे

बिजबेहरा से एनसी उम्मीदवार बशीर अहमद शाह आगे चल रहे हैं। यहां इल्तिजा मुफ्ती अब पीछे हो गई हैं।

नौशहरा में जानें कौन है आगे

विधान सभा सीट नौशहरा से रविंद्र रैना आगे और सुरिंदर चौधरी पीछे चल रहे हैं

सुबह 9.55 बजे का का रुझान

 कांग्रेस-एनसी गठबंधन 50 और भाजपा 23 सीटों पर आगे चल रही है। 

सुबह 9.44 तक का रुझान

इल्तिजा मुफ्ती पीछे
बिजबेरा से जेकेपीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती पीछे। 
इस सीट से जेकेएनसी के बशीर अहमद शाह आगे।
नौशेरा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविंदर रैना पीछे। 
यहां जेकेएनसी के सुरिंदर चौधरी आगे चल रहे हैं।
 

कठुआ में जानें कौन आगे कौन पीछे


 1. बनी से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर आगे चल रहे हैं। 
2. बसोहली से दर्शन सिंह आगे चल रहे हैं
3. बिलावर से भाजपा उम्मीदवार सतीश शर्मा आगे चल रहे हैं
4. कठुआ से भाजपा उम्मीदवार डॉ. भारत भूषण आगे चल रहे हैं
5. हीरानगर से भाजपा उम्मीदवार विजय शर्मा आगे चल रहे हैं
6. जसरोटा से भाजपा उम्मीदवार राजीव जसरोटिया आगे चल रहे हैं

सुबह 9ः20 तक का रुझान

गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला आगे 

गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं।

सुबह 9 बज कर 10 मिनट पर

कांग्रेस-एनसी गठबंधन 46 सीटों पर आगे हैं और भाजपा 29 सीटों से आगे चल रही है।

सुबह 9बजे तक का रुझान

भाजपा 29
कॉन्ग्रेस 44
पीडीपी 05
अन्य 12
 

08.30 am तक का रुझान

शुरुआती रुझानों में भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस-एनसी 18 सीटों पर आगे है। उमर अब्दुल्ला बडगाम सीट से आग चल रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News