बड़ी खबर :  Pakistan से कनेक्शन बेनकाब ! Kashmir में 10 ठिकानों पर छापा, मचा हड़कंप

Sunday, Jul 20, 2025-01:51 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आतंकवाद-रोधी शाखा काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी पर आरोप है कि ये लोग पाकिस्तान के आकाओं के निर्देश पर आतंकवाद से जुड़ी संचार और वित्तीय गतिविधियों को कूटबद्ध ऐप्स के जरिए अंजाम दे रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई दो साल पुराने एक आतंकवाद-संबंधित मामले की जांच के तहत की गई, जिसमें बड़गाम, पुलवामा, गांदरबल और श्रीनगर जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान संदिग्ध डिजिटल साक्ष्य और तकनीकी हस्ताक्षर पाए गए, जिससे इन व्यक्तियों की संलिप्तता का संदेह और गहरा हुआ।

ये भी पढ़ेंः  वीडियो Viral हुआ तो पुलिस ने लिया Action, सरेआम कानून धज्जियां उड़ाने वाले 6 गिरफ्तार

जांच एजेंसियों का मानना है कि पकड़े गए लोग गोपनीय संदेश भेजने वाले एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन का उपयोग कर आतंकी गतिविधियों का समन्वय कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इनके जरिए आतंकियों को वित्तीय सहायता और संचालन से जुड़े निर्देश सीधे पाकिस्तान से भेजे जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन सभी को विस्तृत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और डिजिटल उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News