राहुल गांधी के बयान को लेकर जम्मू में प्रदर्शन, उद्धव ठाकरे को भी घेरा
Tuesday, Jul 02, 2024-04:42 PM (IST)
जम्मू(रविंदर): विपक्ष नेता बने राहुल गांधी ने कल अपने अभिभाषण में भाजपा पर वार करते हुए कहा कि यह हिंदू नफरत फैलाते हैं। इसी को लेकर पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है तो वहीं जम्मू में भी राहुल गांधी से माफी मांगे जाने को लेकर प्रदर्शन हुआ।
यह भी पढ़ें : पंजाब से मां वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर जम्मू में Action, जानें क्या है पूरा मामला
डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर जोरदार प्रदर्शन किया। इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी घेरते हुए कहा कि क्या यह हिंदू नहीं हैं। इस पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। डोगरा फ्रंट ने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हिंदू हिसंकवादी हैं तो पाकिस्तान के अंदर जिस प्रकार से हिंदू रह रहे थे अब दो प्रतिशत रह चुके हैं। वही देश में मुसलमानों की जनसंख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यहां हिंदू मुस्लिम का सवाल नहीं है लेकिन जिस प्रकार से गंदी राजनीति की जा रही है इसको लेकर स्पीकर महोदय को राहुल गांधी से माफी मंगवानी चाहिए।