नए साल से पहले जम्मू-पंजाब बॉर्डर पर High Alert! आतंकी गतिविधियां तेज

Thursday, Dec 25, 2025-10:49 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: नए साल से पहले जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की आशंका है। आने वाले करीब एक महीने तक घना कोहरा रहने की संभावना है, जिसका फायदा आतंकी उठा सकते हैं, खासकर न्यू ईयर ईव के दौरान।

जानकारी के मुताबिक जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में पहले से ही हाई अलर्ट है और अब BSF ने पंजाब बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ा दी है। आशंका है कि आतंकी पठानकोट और गुरदासपुर जैसे कोहरे वाले इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इसी को देखते हुए इन सेक्टरों में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं और संवेदनशील इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

हालिया जानकारी के अनुसार तीन से चार आतंकियों का एक समूह पाकिस्तान की ओर बॉर्डर के पास मौजूद है। BSF के साथ बॉर्डर पुलिस, SOG और विलेज डिफेंस गार्ड्स रात के समय विशेष निगरानी कर रहे हैं। अगस्त की बाढ़ से क्षतिग्रस्त फेंसिंग और बॉर्डर पोस्ट की मरम्मत भी पूरी कर ली गई है।

जम्मू और पंजाब के BSF अधिकारी लगातार संपर्क में हैं और वरिष्ठ अधिकारी नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। कम दृश्यता की स्थिति में भी आधुनिक तकनीक की मदद से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन के जरिए नशा और हथियार तस्करी की बढ़ती कोशिशों को भी BSF और पंजाब पुलिस ने समय रहते नाकाम किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News