Punjab सहित जम्मू में घुसपैठ की आहट... इस इलाके में दिखे 2 संदिग्ध, Alert!

Saturday, Dec 27, 2025-01:57 PM (IST)

कठुआ (राकेश) :  पिछले कई दिनों से सर्दी के मौसम में कोहरे की आड़ में सीमा पार पाकिस्तान से आतंकियों द्वारा घुसपैठ की लगातार बनी आशंका के बीच आए दिन जगह- जगह संदिग्ध दिखने का क्रम भी जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर कठुआ जिला में बहते उज्ज दरिया के किनारे मारटा क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के घर के पास 2 संदिग्धों की गतिविधियां देखी गईं, जिनके बाद में वहां से उज्ज दरिया की ओर जाने की सूचना है। हालांकि इस तरह की जगह- जगह से मिल रहीं सूचनाओं के चलते जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस है और औचक गहन तलाशी अभियान भी चला रही है। उज्ज दरिया के किनारे आतंकियों के मददगार होने से इंकार नहीं किया जा सकता तभी यहां पर आए दिन संदिग्ध दिखने की सूचनाएं लगातार आ रही हैं।

इसके अलावा तरनाह नाला भी इस मामले में काफी संवेदनशील बना हुआ है। ये नाला भी बिलावर पहाड़ी क्षेत्र से बहते हुए हीरानगर सीमा क्षेत्र बोबिया से होकर पाकिस्तान की ओर चला जाता है और फिर वहां से घूमकर दोबारा पंजाब के बमियाल के पास आकर बहता है। ये दोनों दरिया सीमा पार से आतंकियों के शुरू से ही घुसपैठ के सुरक्षित मार्ग हैं। जहां पर पिछले कई दिनों से संदिग्ध दिखने की सूचनाएं लगातार आ रही हैं।

घुसपैठ और संदिग्ध दिखने के मामले में जिला कठुआ का उज्ज दरिया जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के दौर से लेकर अब तक पूरी तरह से संवेदनशील बना हुआ है,जो बिलावर पहाड़ी से होता हुआ हाइवे के नीचे कुछ किलोमीटर के बाद पंजाब के पठानकोट जिला के सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल सैक्टर की ओर मुड़ जाता है और उसके बाद वहां से पाकिस्तान की ओर बहता है। कई बार इस दरिया से बीते कई सालों में आतंकियों और संदिग्धों की गतिविधियां देखी गई हैं, पिछले कई सालों में जहां कई मुठभेड़ भी हो चुकी हैं, जिसमें गत मार्च में सुफैन मुठभेड़ भी जहां पर ही हुई थी, जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे और 4 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे। इसी कारण कठुआ जिला से सटा पंजाब का बमियाल क्षेत्र भी इन दिनों पूरी तरह से संवेदनशील बना हुआ है। 

बमियाल क्षेत्र जिला कठुआ के सीमावर्ती पहाड़पुर सैक्टर की सीमा से सटा है,ऐसे में दोनों क्षेत्रों से घुसपैठ की आशंका लगातार बने होने के कारण पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. रोज वहां भी संयुक्त तलाशी अभियान चला रहीं है और इधर कठुआ जिला में भी हीरानगर सीमा से लेकर उज्ज दरिया, तरनाह, बिलावर पहाड़ी क्षेत्र आदि में दिन-रात सुरक्षा बल चौकस हैं। उल्लेखनीय है कि बीती वीरवार शाम को कठुआ जिला के पहाड़ी बिलावर क्षेत्र से सटे ऊधमपुर के रामनगर के लालून गल्ला सैक्टर में लौदडा के स्थानीय व्यक्ति ने 2 संदिग्ध देखे,जो कंधों पर पिट्ठू और हाथों में हथियार लिए थे,जो बाद में बसंतगढ़ के रनमट्ठा के बलाटारोठ की ओर चले गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News