वाहन चोरों पर जम्मू पुलिस का शिकंजा, बड़ा गिरोह बेनकाब

Sunday, Dec 28, 2025-06:36 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस के दक्षिण जोन ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सक्रिय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस थाना गंग्याल की टीम ने अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई 6 से अधिक दोपहिया वाहन बरामद कर वाहन चोरों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में थाना गंग्याल क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जम्मू के नेतृत्व में, एसपी साउथ एवं एसडीपीओ साउथ के सतत मार्गदर्शन में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की।

इस कड़ी में एसएचओ पुलिस थाना गंग्याल द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया। इन्हीं में से एक टीम का नेतृत्व पीएसआई अत्ता-उर-रहमान ने किया। टीम ने गहन फील्ड वर्क किया, चोरी के पैटर्न का विश्लेषण किया, तकनीकी इनपुट विकसित किए तथा चोरी के वाहनों को छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस की निरंतर और योजनाबद्ध कार्रवाई के परिणामस्वरूप उच्च मूल्य के 6 से अधिक चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनका संबंध विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कई चोरी के मामलों से पाया गया है।

इस बड़ी बरामदगी से अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि जम्मू पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी और जमीनी स्तर पर पुलिस की चौबीसों घंटे की मेहनत से आम जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और बरामदगी तथा गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News