Jammu University के बाहर Students का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है वजह

Monday, Feb 17, 2025-05:49 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में गुज्जर बकरवाल विद्यार्थियों ने जम्मू विश्वविद्यालय के बाहर असिस्टेंट प्रोफेसर और गस्टेड पोस्टों की भर्ती को लेकर जम्मू के विश्वविद्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः Kashmir : मिट्टी के ढेर में बदला आशियाना, परिवार का रो-रो हुआ बुरा हाल

जानकारी के अनुसार गुज्जर बकरवार स्टूडेंट्स का कहना है कि जम्मू विश्वविद्यालय और कश्मीर विश्वविद्यालय में जो असिस्टेंट प्रोफेसर और गजेटेड पोस्ट को लेकर भर्ती हो रही है उसमें नॉन डोमिसाइल वालों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह उनके साथ भेदभाव हो रहा है। डोमिसाइल सर्टिफिकेट जिसके पास है उन्हीं को यह नौकरी मिलेगी लेकिन जम्मू विश्वविद्यालय और कश्मीर विश्वविद्यालय नॉन डोमिसाइल कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं जो लद्दाख से हैं।

यह भी पढ़ेंः जरा संभल कर! ट्रैफिक पुलिस ले रही यह Action, कहीं आपका न हो अगला नंबर

विद्यार्थियों का कहना है कि अगर 20 पोस्ट हैं उसमें 18 लद्दाख के और बाहर के कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया है और नौकरी दी जा रही है। गुज्जर बकरवाल विद्यार्थियों का कहना है कि यह रिजर्वेशन रूल की उल्लंघना है। इसमें कहा गया है कि यह डोमिसाइल वालों के लिए ही नौकरी है जो स्टेट की है लेकिन वहीं पर जम्मू विश्वविद्यालय और कश्मीर विश्वविद्यालय इसकी उल्लंघना कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में दिखा खतरनाक जंगली जानवर, मौके पर विभाग ने...

गुज्जर बकरवाल विद्यार्थियों ने इस पर रोण जताते हुए कहा कि उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है जबकि इस नौकरी पर डोमिसाइल वालों का हक है ना कि नॉन डोमिसाइल वालों का। उसी को लेकर उन्होंने उमर अब्दुल्ला सरकार और उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की है कि इस चीज को रोका जाए और उनके साथ इंसाफ किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News