Jammu Kashmir : बजट को लेकर विधायकों को जारी हुआ Notice

Friday, Feb 14, 2025-02:14 PM (IST)

जम्मू: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 16 फरवरी को जम्मू जिले के विधायकों से बजट पर चर्चा करेंगे। बता दें कि उनके पास वित्त विभाग का प्रभार भी है। आ​धिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू जिले के विधायकों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः Hotel में मची अफरा-तफरी, कमरे का दरवाजा खोलते ही मंजर देख उड़े होश

उल्लेखनीय है कि जम्मू जिले के 11 विधायक हैं और ये सभी भारतीय जनता पार्टी से हैं। विधायकों के अलावा बैठक में जिला विकास परिषद के सदस्य और चेयरमैन भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि उमर अब्दुल्ला सरकार का विधानसभा का पहला बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में निर्वाचित सरकार के पहले बजट में जन आकांक्षाओं को प्राथमिकता देने की तैयारी में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया Kashmir के इस छोटे से सरकारी अस्पताल ने, पढ़ें…

आगामी दिनों में वह प्रदेश के सभी जिलों के विधायकों के अलावा विधान परिषद के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। यहां पर यह गौर करने वाली बात यह है कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में पंचायतों के अलावा शहरी स्थानीय निकायों का कार्यकाल पिछले साल से खत्म हो चुका है और जमीनी स्तर पर निर्वाचित प्रतिनि​​धि नहीं हैं। ऐसे में विधायक व जिला विकास परिषद के सदसयों पर ही जन आकांक्षाओं को सरकार के समक्ष रखने की जिम्मेदारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News