Jammu में नहीं रहा पुलिस का डर, एक ही दिन में तीसरी वारदात आई सामने
Thursday, Feb 06, 2025-04:55 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_19_01_075521059crime.jpg)
जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में चोरों के हौसले अब हद से भी ज्यादा बुलंद हो चुके हैं। दिन हो या रात चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। वहीं अगर आज की बात की जाए तो तीसरी चोरी की वारदात सामने आई है।
यह भी पढ़ेंः ‘मेरा किसी भी आतंकी से...’, मरने से पहले कठुआ के युवक ने बनाई Video, बताई सारी दास्तां
जानकारी के अनुसार चोरों ने जम्मू के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले सीद्रा के तवी बिहार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बिजली की दुकान पर चोरी की। बता दें कि उक्त घटना जिस जगह हुई है उसके बिल्कुल अपोजिट में सीद्रा पुलिस स्टेशन भी है। इससे साफ जाहिर होता है कि चोरों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking : इंटरनेट बंद को लेकर DIG का बयान आया सामने, खोला बड़ा राज
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here