एक और गोलीकांड से दहला Jammu, लोगों में फैली दहशत
Wednesday, Feb 05, 2025-10:50 AM (IST)
जम्मू: जम्मू शहर में इन दिनों बढ़ते अपराध, चोरियों और डकैतियों के कारण जहां आम लोगों में असुरक्षा का भय बना हुआ है वहीं शहर की कानून व्यवस्था में भी कई सवालिया निशान उठने लगे हैं। पहले ज्यूल में हुई गैंगवार में एक युवक सुमित की गोली मार कर हत्या और उसके बाद मीरां साहिब में गोलीबारी और अब मंगलवार को बदमाशों ने सतवारी के फलाएं मंडाल में कथित तौर पर युवकों पर गोलियां चलाने के साथ-साथ तेजधार हथियारों से 2 वाहनों के शीशे तोड़ डाले। बदमाशों ने यह वारदात रंजिश के चलते की या फिर क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः इस तारीख को होगा 9वीं और 11वीं का Exam, जारी हुए Admit Card
मिली जानकारी के अनुसार सतवारी पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार फलाएं मंडाल के पंचायत घर मंडल में देर शाम को ऑल्टो में सवार होकर आए 4 से 5 बदमाशों ने कथित तौर पर फार्म हाउस के पास बैठे 3 दोस्तों पर गोलीबारी शुरू कर दी। युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने वहां लगे एक स्कार्पियो वाहन जेके02डी.एल./9921 और कार न.जेके02ए.के.5755 के शीशे तोड़ दिए।
यह भी पढ़ेंः बिगड़ेगा Jammu Kashmir का मौसम, जारी हो गया Weather Alert
अरुण चौधरी पर गोलीबारी हुई थी। उसने जानकारी देते बताया कि उसकी फलाएं मंडाल में दुकान है। वह अपने 2 दोस्तों के साथ फार्म हाउस में बैठे थे कि इसी दौरान एक ऑल्टो कार वहां आकर रुकी, जिसमें से निकले युवकों ने एक दम उन पर बंदूक तान दी। युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए। इसके बाद बदमाशों ने तीन से चार रौंद फायर किए और तेजधार हथियारों से वहां लगे उनके वाहनों के शीशे तोड़ डाले। वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इस संदर्भ में सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के बाद अब Ladakh की बारी, रेलवे विभाग ने दी यह जानकारी
नकाबपोश हमलावरों ने कार के नंबर को भी किया था टैंपर
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे, जिसके चलते उनकी पहचान नहीं की जा सकी। वहीं कार के आगे की नम्बर प्लेट को टैंपर किया गया था और पीछे की प्लेट को मोड़ दिया गया था, जिसके चलते लोग हमलावरों की कार का नंबर नहीं पढ़ सकें। लोगों का कहना था कि ऐसे वाहन को नाके पर पकड़ा होता तो बदमाश वारदात से पहले ही हथियारों के साथ पुलिस की गिरफ्त में होते।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here