Jammu Kashmir वासियों के लिए Alert! साइबर ठगों ने निकाले नए तरीके

Saturday, Feb 15, 2025-06:04 PM (IST)

जम्मू(तनवीर सिंह): साइबर सेल डी.पी.ओ. जम्मू, ऑनलाइन/ऑफलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराध के मामलों से निपटने के लिए एक समर्पित यूनिट है। साइबर सेल आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ेंः सूख जाएगा जम्मू-कश्मीर! चिंता में डूबे किसान

जानकारी के अनुसार साइबर सेल ने एक बार फिर अलग-अलग साइबर अपराध शिकायतों में धोखेबाजों से ​​7,59,510 रुपये की राशि सफलतापूर्वक वसूल की है। उक्त राशि ऑनलाइन ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के संबंध में अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को धोखा देकर ठगी गई है।

यह भी पढ़ेंः घर में सामान बेचने आने वाले लोगों से जरा सावधान! कहीं आप न हो जाएं शिकार

जानकारी के अनुसार 2 शिकायतों में अपराधियों ने पीड़ित को बताया गया कि पैसा गलती से उनके खाते में ट्रांसफर हो गया है। उन्हें इसे वापस करना चाहिए। जैसे ही पीड़ितों ने पैसे वापस किए वे बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गए। वहीं अन्य शिकायतों में पीड़ितों को एक टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया था।

यह भी पढ़ेंः Trains Cancel : यात्री ध्यान दें! Jammu और Punjab में चलने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, पढ़ें…

इस संबंध में शिकायतकर्ताओं ने धोखाधड़ी से ठगे जाने की साइबर सेल जम्मू से संपर्क किया। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल जम्मू ने जांच शुरू करने में कोई समय नहीं लगाया और तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में धोखेबाजों से 7,59,510 रुपये की ठगी हुई राशि बरामद कर ली।

यह भी पढ़ेंः शादी की खुशियों में शामिल हुआ परिवार, घर लौट कर देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News