Jammu Kashmir : विधानसभा सत्र में गरमाया माहौल, हुई धक्का-मुक्की
Tuesday, Apr 08, 2025-12:45 PM (IST)

जम्मू(मोहित शर्मा): जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में आज भी जमकर हंगामा हुआ है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक और पी.डी.पी. के समर्थक के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir को दहलाने की फिराक में आतंकी, सुरक्षाबलों ने नाकाम की साजिश
जानकारी के अनुसार डोडा से विधायक मेहराज मलिक ने कहा कि भाजपा सिर्फ ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर लटका रही है जबकि यह सारा इन्हीं का किया धरा है। इस बीच एक युवक आरिफ जो डोडा से हैं उन्होंने भी मेहराज मलिक पर आरोप लगाए कि चुनाव में इन्होंने लोगों के पैसे खाए और अब उनके पैसे नहीं लौटा रहे। वहीं सदन में आकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। इस पर दोनों के बीच गरमा गरम बहस हुई और एक दूसरे पर आप प्रत्यारोप लगाए। बहस इतनी बढ़ गई कि उनकी आपस में धक्का-मुक्की भी हो गई।
यह भी पढ़ेंः Jammu News : इस जिले में लोगों ने नशे के खिलाफ खोला मोर्चा, दे डाली यह Warning
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here