Jammu Kashmir में बढ़ रही गर्मी, कब बदलेगा मौसम? पढ़ें Weather Update

Monday, Apr 07, 2025-06:05 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य चल रहा है। साथ ही दिनों दिन तापमान में भी बढ़ौतरी हो रही है। दिन का तापमान 3-5 डिग्री की बढ़ौतरी पर चल रहा है। वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर के कई इलाको में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : Gold खरीदने से पहले पढ़ लें यह खबर

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को दोपहर तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं 9 और 10 अप्रैल को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा कश्मीर संभाग में छिटपुट स्थानों और जम्मू संभाग के विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी। इसी तरह से 11 अप्रैल को भी सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः Waqf Bill को लेकर विधानसभा सत्र में हुआ जमकर हंगामा, विधायकों में हुई धक्का-मुक्की

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News