Jammu Kashmir : कब तक खुलेगा Mughal Road? जारी हुआ Traffic Update
Monday, Mar 24, 2025-05:46 PM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा): पुंछ-राजौरी जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली एतिहासिक मुगल रोड के खुलने को लेकर ट्रैफिक अपडेट जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल तक ट्रैफिक को खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में मचा हड़कम्प, Terror के मामले में Police कर रही Raid
जानकारी के अनुसार जिला विकास उपायुक्त पुंछ ने बी.आर.ओ., संबंधित विभागों के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ मुगल रोड से बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने को लेकर की बैठक। इस बैठक दौरान मुगल रोड से 28 मार्च के बाद बर्फ हटाने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अधिकारियों से 7 अप्रैल को मुगल रोड का निरीक्षण करने और 10 अप्रैल तक यातायात बहाल करने की बात भी कही गई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu और Mata Vaishno Devi पहुंचना हुआ आसान, शुरू हुई नई Flight
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here