Jammu Kashmir Weather : आज से फिर शुरू होगी बारिश और बर्फबारी, इतने दिनों तक चलेगा सिलसिला
Tuesday, Mar 25, 2025-11:45 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में कुछ दिन गर्मी सहने के बाद अब फिर से मौसम करवट लेने वाला है। जानकारी के अनुसार आज से ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश शुरू होने की संभावना है। साथ ही यह सिलसिला 3-4 दिनों तक चलेगा जिससे फिर से एक बार ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः दिव्यांग युवती का चैकअप करवाने गए परिवार के पैरों तले खिसकी जमीन, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज 25 मार्च को कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 26 मार्च से मौसम में और बदलाव आएगा और 27 मार्च तक बर्फबारी और बारिश का सिलसिला पूरे केंद शासित प्रदेश में देखने को मिल सकता है। ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में बिगड़ रहे हालात, पुलिस लाठीचार्ज पर उतरी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here