बड़ी खबर: भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर पुलिस का सख्त Action
Tuesday, Dec 09, 2025-12:44 PM (IST)
कठुआ (लोकेश): मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम और सनातन धर्म के प्रति सोशल मीडिया पर अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी करने वाले प्रदीप आंबेडकरिया पर कठुआ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आंबेडकरिया पर कार्रवाई करते हुए उसे सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत गिरफ्तार कर देर रात जिला जेल उधमपुर भेज दिया।
एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा (IPS) के दिशा निर्देश पर एसएचओ थाना कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब के देखरेख में चौकी प्रभारी नगरी रवींद्र ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप आंबेडकरिया पुत्र संसार सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 कठुआ, वर्तमान चक्क देसा सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी कई दिनों से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली गतिविधियों में संलिप्त था। पुलिस ने बताया कि प्रदीप आंबेडकरिया ने सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र और उकसाने वाले शब्द कहे थे, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश था।
आरोपी पर पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, कानून-व्यवस्था भंग करने और भड़काऊ भाषण देने से जुड़े केस शामिल हैं। आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ डोजियर तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट कठुआ को भेजा, जिसके बाद डीएम ने उसे PSA के तहत नजरबंद करने के आदेश जारी किए। इसके बाद पुलिस टीम ने देर रात वारंट लागू करते हुए आरोपी को जिला जेल उधमपुर में जमा करा दिया। लोगों ने पुलिस की इस त्वरित एवं सख्त कार्रवाई का स्वागत किया है और इसे शांति व धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
