Poonch: जिला में PSA के तहत आतंकवादियों के 3 सहयोगी हिरासत में

Monday, May 20, 2024-12:50 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को आतंकवादियों को कथित तौर पर सहयोग करने वाले 3 लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम ( पी.एस.ए. ) के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस कार्रवाई को आवश्यक करार देते हुए कहा कि तीनों को केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा माना जा रहा है। पुंछ और निकटवर्ती राजौरी जिले में पिछले 2 वर्षों में कुछ घातक आतंकवादी हमले हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए हैं। पुंछ और राजौरी, अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं, जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है।

ये भी पढ़ेंः  उपराज्यपाल ने कहा- आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान मेंढर के गुरसाई गांव के निवासी इफ्तार अहमद उर्फ ​​‘काका', खुर्शीद अहमद और गुलाम अब्बास के रूप में की गई है। उनके निरंतर कृत्यों ने सार्वजनिक सुरक्षा और शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था की दृष्टि से आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुंछ की जिला पुलिस ने जिला मैजिस्ट्रेट से प्राप्त हिरासत आदेश पर कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को हिरासत में लेने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News