आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी, आतंकी सहयोगी पर हुआ बड़ा Action

Thursday, Nov 14, 2024-03:20 PM (IST)

सोपोर ( मीर आफताब ) : सोपोर में पुलिस ने एक आतंकी सहयोगी पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सोपोर के बोमई इलाके में यूएपीए के तहत आतंकी सहयोगी की 1 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। यह संपत्ति आमिर राशिद लोन पुत्र अब्दुल राशिद लोन निवासी बोमई की है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू-कश्मीर में School की इमारत में भीषण आग, मचा हड़कंप

अधिकारी ने बताया कि यह कुर्की एफआईआर संख्या 26/2024 के तहत की गई है, जो यूए(पी) अधिनियम की धारा 18, 20, 23, 38 और 39, 7/25 आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन बोमई में दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ेंः  बड़ी खबर: 2025 की इस तारीख को चलेगी New Delhi-Srinagar वंदे भारत Train, किन स्टेशनों पर होगा ठहराव, क्या होगा किराया, पढ़ें पूरी खबर

बयान में कहा गया है कि संपत्ति की कुर्की आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों को वित्तीय और रसद सहायता देने से रोकने के लिए चल रहे प्रयासों का एक हिस्सा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News