Jammu Crime: नशों के खिलाफ पुलिस का Action, अवैध सामान के साथ 3 गिरफ्तार
Friday, Nov 22, 2024-06:44 PM (IST)
दोमाना ( तनवीर सिंह ) : एसडीपीओ दोमाना और एसपी ग्रामीण जम्मू की देखरेख में दोमाना में नशों के विरुद्ध चलाए अभ्यान में तीन लोगों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसएचओ दोमाना के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन दोमाना की पुलिस टीम ने दोमाना नाके पर वाहन चेकिंग करते समय एक स्कॉर्पियो एन जिसका पंजीकरण नंबर जेके11एच-1122, जो अखनूर की तरफ से जम्मू की तरफ आ रही थी, को चेकिंग के लिए रोका। वाहन की तलाशी लेने पर लगभग 192 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ेंः J&K में कैबिनेट बैठक दौरान CM Omar के मंत्रियों को निर्देश, तो वहीं जानें आज का Weather Update, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
तीनों आरोपियों की पहचान साहिल शर्मा पुत्र राजिंदर शर्मा (डीडीसी सुंदरबनी) निवासी तल्ला टांडा सुंदरबनी, सुमित रैना पुत्र गनी शाम निवासी चन्नी प्रात, सुंदरबनी, मोहम्मद रोजवान पुत्र मोहम्मद ईशर निवासी दोदासन बल्ला, राजौरी के तौर पर हुई है।
इस पर, पी/एस दोमाना में एफआईआर संख्या 269/2024 यू/एस 8/21/22/25/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्कॉर्पियो वाहन जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here