Social Media यूजर्स को पुलिस की कड़ी चेतावनी, किया यह काम तो....
Monday, Sep 15, 2025-03:23 PM (IST)

डोडा: डोडा पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स को भड़काऊ और विवादित सामग्री पोस्ट करने से बचने के लिए सख्त हिदायत दी है। SSP डोडा Sandeep Mehta ने बताया कि धारा 163 के तहत ऐसे वीडियो, बयान या किसी भी प्रकार की सामग्री जो धार्मिक भावनाओं को आहत करती हो या माहौल बिगाड़ने वाली हो, पोस्ट करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार संदिग्ध खातों पर नजर रखे हुए है। अब तक 81 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 70 को रिहा कर दिया गया है, जबकि 11 से पूछताछ जारी है। पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इसके साथ ही, पुल डोडा में एक मासूम बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो मामले की गंभीरता से जांच करेगी और जिम्मेदारों का निर्धारण करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here