नाके पर रोकी एंबुलेंस की तलाशी लेने पर पुलिस के भी उड़ गए होश, जानें क्या है मामला

5/9/2024 10:34:14 AM

हीरानगर(अजय): कठुआ के हीरानगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक एंबुलेंस में से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं का रेस्क्यू किया गया है। इस दौरान 5 गोवंशों को बचाया गया है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  Kulgam Breaking : सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक और आतंकी कमांडर

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह अस्पताल की एंबुलेंस कठुआ से जम्मू जा रही थी। जब एंबुलेंस हाईवे से गुजरी तो हुटर बजा रही थी लोगों ने सोचा किसी मरीज की जान खतरे में है। लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे लौंडी नाके पर रोक लिया। पुलिस ने जब एंबुलेंस की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। एंबुलेंस के अंदर 5 गोवंशों को क्रूर्रतापूर्वक ठूंसा गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते गोवंशों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें :  NIA का जैश-ए-मोहम्मद के बड़े आतंकवादी को लेकर खुलासा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लिया यह Action

जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में पता चला है कि उक्त वाहन किसी सरकारी अस्पताल या फिर 108 एंबुलेंस सुविधा की नहीं है। यह किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कुछ वर्ष पहले अपने काम के दौरान रखी थी और काम खत्म होने के बाद कंपनी चली गई और इसे किसी को बेच दिया था। इसके बाद से वाहन का इस्तेमाल पशु तस्करी में किया जा रहा था।

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News