पुंछ में तलाशी अभियान खत्म, OGW को हिरासत में लेकर लोटे सुरक्षा बल
Sunday, Apr 21, 2024-05:01 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : पुंछ जिले की मंडी तहसील के हाड़ी बुड्ढा इलाके में सुरक्षा बलों की तरफ से चलाया जा रहा अभियान संपन्न हो गया। जिसके चलते देर शाम को सुरक्षा बल एक ओजीडब्ल्यू को साथ लेकर लौट आए। गौरतलब है की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से हाड़ी बुड्ढा में तलाशी अभियान चलाया गया था। जिस दौरान पेशे से सरकारी शिक्षक को दबोचा गया जिसके पास से सुरक्षाबलों को एक पिस्टल तथा 2 हथगोले बरामद हुए। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir News: बॉलीवुड स्टार Emraan Hashmi पहुंचे कश्मीर, प्रशंसकों का उमड़ा सैलाब