Amarnath yatra के दौरान क्यों बजी खतरे की घंटी ? सुरक्षा बल ने सम्भाला मोर्चा
Sunday, Jul 27, 2025-12:25 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : आगामी बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से यात्रा ग्राउंड राजौरी में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से यात्रा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को यह समझाया गया कि यदि यात्रा के दौरान कोई आपदा या आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो उससे किस प्रकार से निपटा जाए और राहत एवं बचाव कार्य कैसे प्रभावी रूप से किया जाए। आपदा प्रबंधन के तहत सभी संबंधित एजेंसियों ने रेस्पॉन्स टाइम, समन्वय और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया का अभ्यास किया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here