ACB की बड़ी कार्रवाई, क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Friday, Aug 08, 2025-04:22 PM (IST)

राजौरी (शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजौरी में एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी 3 मरला ज़मीन अपने नाम दर्ज करवाना चाहता था। इसके लिए उसने फाइल ACR राजौरी दफ्तर में जमा की थी। वहां तैनात क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट उमर नवाज़ (जो सब-रजिस्टार राजौरी का अतिरिक्त काम भी देख रहे थे) ने काम करने के लिए 15,000 रुपये रिश्वत मांगी। बाद में रकम घटाकर 4,000 रुपये कर दी गई।
शिकायतकर्ता गरीब होने की वजह से रिश्वत नहीं देना चाहता था और उसने एंटी करप्शन ब्यूरो से मदद मांगी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने तुरंत मामला दर्ज कर ट्रैप टीम बनाई। टीम ने उमर नवाज़ (पुत्र नसीर हुसैन, निवासी साज़, तहसील थानामंडी) को 4,000 रुपये लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर रिश्वत की रकम बरामद हुई और कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में हुई। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी के थानामंडी स्थित घर की भी तलाशी ली। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here