Jammu Kashmir: रावी दरिया में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 10 ट्रक व डम्पर जब्त
Tuesday, Jan 06, 2026-01:05 PM (IST)
कठुआ (राकेश): रावी दरिया में प्रतिबंध के बावजूद प्रतिदिन बड़े पैमाने पर जारी अवैध खनन की स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही शिकायतों पर आखिरकार जिला खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 10 वाहन जब्त किए हैं। पकड़े गए सभी ट्रक व डम्पर पंजाब नंबर के हैं, जो रावी दरिया से अवैध खनन किया रेत और बजरी लोड कर बिन किसी अनुमति से भागथली पुलिस नाके से निकलने का प्रयास कर रहे थे।
खनन विभाग की टीम को पहले ही इसकी भनक लग चुकी थी, जिसके चलते कठुआ भागथली नाके पर तैनात खनन विभाग की टीम ने पुलिस की सहायता से 10 ट्रक व डम्परों को जब्त कर लिया। काफी समय के बाद खनन विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि रावी दरिया, जहां पर एन.जी.टी. कोर्ट ने पिछले 7 सालों से किसी भी तरह के वैध और अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन उसके बाद भी भारी अवैध खनन रोज हो रहा है, जिसकी शिकायतें स्थानीय किड़ियां गंडयाल के कुछ संगठनों के कार्यकर्ता मौके की रात और दिन के समय में होने वाले अवैध खनन की वीडियो और फोटो भेज कर खनन विभाग को करते आ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।
उल्टा जो आवाज उठाने का प्रयास करता है उसको भी धमकाया जाता है। इसमें कुछ विभागों के सरकारी कर्मचारियों की कथित मिलीभगत के आरोप भी लगते आ रहे हैं। पिछले दिनों शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रावी बचाओ एक्शन कमेटी के महेंद्र पाल शर्मा ने उपरोक्त आरोप लगाए थे। उससे पहले उन पर कुछ अज्ञात लोग हमला भी कर चुके हैं। दरअसल कभी-कभार कार्रवाई होने से ही खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। इसमें ज्यादातर पंजाब का खनन माफिया सक्रिय है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
