Poonch: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
Sunday, Jul 27, 2025-02:14 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जिले के मंडी तहसील मुख्यालय पर स्थित सदियों पुराने भगवान भोलेनाथ के पावन धाम श्री बूढ़ा अमरनाथ की कल से शुरू होने वाली विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की राष्ट्रीय यात्रा को लेकर मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। यात्रियों के रहने और खाने-पीने के निशुल्क प्रबंध किए गए हैं। मंदिर समिति के साथ ही दर्जनों संगठनों और संस्थाओं की तरफ से भी यात्रियों के लिए लंगर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः क्या जल्द मिलेगा J&K को राज्य का दर्जा ?... BJP ने दिया बड़ा संकेत
यात्रियों की कतार लगने के लिए इस बार अलग से सटील की रैलिंग लगाई गई है। जहां पहले यात्री सड़क पर चल कर मंदिर में पहुंचते थे, वहीं अब वे इस रैलिंग में सुरक्षित चल कर मंदिर पहुंचेंगे। श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के आगे स्थित बाजार में प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। वहीं मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हमने यात्रियों के लिए सभी प्रकार के प्रबंध कर लिए हैं। यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here