बेटी को इस हाल में देख मां के उड़े होश, जांच में जुटी पुलिस
Saturday, May 11, 2024-10:09 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_5image_15_16_111387736girl.jpg)
रियासी: सलाल हिमना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही घर में फंदे से लटकता शव बरामद हुआ। उसकी पहचान प्रिया रानी (18) पुत्री रछपाल सिंह निवासी हिमना सलाल के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर पुलिस की आम लोगों को चेतावनी, बात नहीं मानी तो...
बताया जाता है कि युवती के पिता पेशे से ड्राइवर हैं जो अपने काम पर गए हुए थे। जबकि मां मवेशी चराने गई हुई थी। जब मां वापस घर लौटी तो प्रिया का घर में फंदे से लटकता शव देखकर वह रोने विलखने लगी। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर ज्योतिपुरम से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा शव रियासी जिला अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।