Kashmir: इस इलाके में निवासी कर रहे अधिकारियों के खिलाफ रोष-प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

Wednesday, May 01, 2024-01:52 PM (IST)

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के अजस गांव में पानी भर गया है। हालात ये हैं कि स्थानीय निवासियों के घरों व खेतों में पानी भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। खेतों में जल भराव के कारण उनकी फसलों को नुक्सान हो रहा है। जिसके चलते निवासी स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Baramulla: उरी-बारामूला में भारी भूस्खलन, मौके पर पहुंचे अधिकारी

पीड़ितों ने बताया कि जलभराव से उनकी फसलों और आजीविका को नुकसान हो सकता है और निवासियों को इस स्थिति से निराशा हो रही है। उन्होंने प्रशासन से इस परेशानी का जल्द से जल्द हल करने के लिए  तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने अधिकारी से कहा है कि वे समस्या का समाधान करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News