Jammu Kashmir के इस इलाके में पुलिस की Raid, ₹10 करोड़ की कोकीन बरामद

Wednesday, Dec 17, 2025-04:34 PM (IST)

गंदेरबल (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संगठित ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गंदेरबल में महंगी नशीली दवाओं की तस्करी के नेटवर्क को करारा झटका दिया है। पुलिस ने कोकीन और हेरोइन जैसे हाई-वैल्यू नारकोटिक्स की खरीद-फरोख्त पर सख्ती बढ़ाते हुए ₹10 करोड़ से अधिक कीमत की कोकीन बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, 08-12-2025 को विशेष नाका चेकिंग के दौरान गंदेरबल पुलिस ने एक ड्रग पेडलर मोहम्मद इरफ़ान भट, पुत्र गुलाम नबी भट, निवासी खारबाग, वाकुरा, गंदेरबल को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन गंदेरबल में NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत FIR नंबर 200/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP गंदेरबल खलील अहमद पोसवाल ने एडिशनल एसपी गंदेरबल ओवैस लून की निगरानी में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। जांच अधिकारी SI गुलज़ार हुसैन (I/C पीपी शादिपोरा) के नेतृत्व में टीम ने ड्रग नेटवर्क के पिछले और आगे के लिंक खंगालने के लिए लगातार छापेमारी की।

कोर्ट से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर सुंबल, शादिपोरा, ज़कूरा समेत अन्य संदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पुलिस ने एक और कुख्यात ड्रग पेडलर मकसूद हुसैन खान, पुत्र अब्दुल मजीद खान, निवासी हजरतबल, श्रीनगर (वर्तमान पता: गौरीपोरा, सनत नगर) को हिरासत में लिया।

16/17-12-2025 की रात गौरीपोरा, सनत नगर स्थित उसके किराए के मकान की तलाशी में कोकीन जैसे पदार्थ के दो पैकेट बरामद किए गए, जिनका कुल वजन लगभग एक किलोग्राम है। अंतरराष्ट्रीय अवैध ड्रग बाजार में इसकी कीमत ₹10 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा एक वाहन, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, इस महंगे नशीले पदार्थ के वास्तविक स्रोत, सप्लाई चेन और इंटर-स्टेट/इंटरनेशनल कनेक्शन का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगियां होने की संभावना है।

गंदेरबल पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति दोहराते हुए आम जनता से अपील की है कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग या तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी को साझा कर ड्रग-फ्री समाज बनाने में सहयोग करें।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News