Jammu में पुलिस की नाकाबंदी, ऐसे वाहनों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Monday, Mar 17, 2025-07:01 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू के उधमपुर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने नाका लगाकर यातायात का उल्लंघन करने वालों खास तौर पर ओवर लोडिड वाहनों के चालान काटे। जम्मू पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना है। नाकों के माध्यम से पुलिस ने ओवर लोड वाहनों की पहचान कर उनके चालान काटने के साथ ही चालकों को नियमों का पालन करने के लिए सजग रहने की चेतावनी दी है। 

ये भी पढ़ेंः  विधानसभा में 6 सरकारी विभागों की Grant पास

पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करवाने हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं तथा हर दिन अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने कलर के समीप नाका लगाया तथा ओवर लोड वाहनों के चालान काटे। इस दौरान वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वह यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News