Jammu के इस इलाके चीते का हमला, लोगों में फैली दहशत

Sunday, Apr 27, 2025-05:18 PM (IST)

ऊधमपुर : तहसील पंचैरी के मकोटसेरी, कुलटयार क्षेत्र में गत देर शाम को एक चीते द्वारा एक बच्ची को अपना निशाना बनाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वहीं इस संबंध में बच्ची के पिता सैफ अली ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिन दोपहर को ही उनका डेरा मकोटसेरी पहुंचा था तथा शाम को बच्ची जिसकी पहचान आशिया बेगम उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है रोटी खा रही थी कि अचानक से एक चीता आ गया तथा उसने बच्ची को सिर से पकड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा शोर मचाने पर चीता बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया। 

ये भी पढ़ेंः  Jammu Kashmir में कल विधान सभा का विशेष सत्र , पढ़ें...

इस घटना में बच्ची को सिर को काफी नुकसान पहुंचा है। उसको तुरंत पंचैरी स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जी.एम.सी. ऊधमपुर भेज दिया गया, यहां पर बच्ची हालत स्थिर बताई जा रही है। सैफ अली ने वन्य जीव संरक्षण विभाग से मांग की कि चीते को तुरंत पकड़कर कहीं दूर छोड़ा जाए ताकि वह किसी ओर को नुकसान न पहुंचा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News