शोपियां में सरपंच की हत्या की जांच एक साजिश : Mehbooba Mufti

5/22/2024 7:32:38 PM

शोपियां ( मीर आफताब ) : पूर्व मुख्यमंत्री और पी.डी.पी. अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज शोपियां के हीरपोरा में मारे गए सरपंच के घर का दौरा किया। महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि जमीन पर आतंकवाद शून्य है और दूसरी तरफ हमले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की उचित जांच शुरू की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा लगता है कि सरपंच की हत्या और पर्यटकों पर हमला दोनों घटनाएं लोगों को मतदान से दूर रखने के लिए एक साजिश है।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर फिर से दौड़ेंगी गाड़ियां, इस दिन से हो रहा दोतरफा यातायात शुरू

गौरतलब है कि शोपियां जिले के हरपोरा इलाके में शनिवार देर शाम आतंकवादियों ने एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में राजस्थान के जयपुर निवासी एक दम्पति पर गोलीबारी कर उन्हें घायल कर दिया था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News