Jammu-Kashmir में साजिश रच रहा है Pakistan, कठुआ में मिला ये सामान
Sunday, Jun 23, 2024-01:14 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश ): कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के सैस्वां इलाके से पीआईए लिखा हवाई जहाज नुमा गुब्बारा मिला है , जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सैस्वां गांव अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी ) से लगभग दस किलोमीटर दूरी पर है और जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से लगता है। जबकि शनिवार शाम को लोगों इस गुब्बारे को देखा तो पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने गुबारे को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ेंः Weather :Jammu में गर्मी ने फिर दिखाए तेवर तो Kashmir में हुई बूंदा-बांदी, जानें अगले 7 दिनों के मौसम का हाल
बताया जा रहा है कि स्थानीय किसान द्वारा घर के पास खेतों में शाम 6:30 बजे जहाज नुमा गुब्बारा देखा गया इस पर अंग्रेजी और उर्दू में पीआईए लिखे होने के अलावा इसके एक हिस्से पर पाकिस्तानी झंडे का चिन्ह (आधा चंद्रमा और सितारा) भी बना था। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह गुब्बारा पाकिस्तान की ओर से ही आया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में सरकारी जहाजों पर पीआईए लिखा रहता है। जिसका अर्थ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस है। कठुआ पुलिस ने इस गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है।