Reasi Terrorist Attack:आतंकी हमले की जांच में जुटी NIA,दहशतगर्दों की तलाश के लिए किया जा रहा ये काम
Monday, Jun 10, 2024-02:31 PM (IST)
जम्मू कश्मीर : 9 जून रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों द्वारा श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया गया। जिसके बाद बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हमले में 9 लोगों की मृत्यु हुई है व 33 लोग घायल हुए हैं। हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) की टीम भी जांच के लिए पहुंची है।
ये भी पढ़ेंः Reasi में आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख, Tweet कर कही ये बात
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए करेगी। एनआईए की फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है व छिपकर बैठे दहशतगर्दों की खोज के लिए चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है व झाड़ियों-जंगलों खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Amarnath यात्रा से पहले साधु-संतों का Jammu पहुंचना शुरू, शिवमय हुआ राम मंदिर