Delhi Blast Case: घाटी में 10 से अधिक स्थानों पर NIA के छापे, आपत्तिजनक सामान जब्त

Tuesday, Dec 02, 2025-01:15 PM (IST)

जम्मू (शिवम) : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली ब्लास्ट केस के मामले में जम्मू कश्मीर में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, NIA ने सोमवार को दिल्ली कार बम ब्लास्ट केस की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तलाशी ली। दोनों राज्यों में कई आरोपियों और संदिग्धों के ठिकानों पर की गई तलाशी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस और दूसरा आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया। 

जम्मू कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा जिलों में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की और लखनऊ (U.P) में एक जगह पर तलाशी ली गई। अधिकारियों ने बताया कि NIA ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर पर तलाशी ली जो गत माह की शुरुआत में पकड़े गए व्हाइट कॉलर टैरर मॉड्यूल के कट्टरता एवं भर्ती के मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया है। उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था तथा बाद में NIA द्वारा कार विस्फोट की जांच को अपने हाथ में लेने के बाद उसे अपनी हिरासत में ले लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और संबूरा इलाकों में भी छापे मारे गए हैं। इसके अलावा एजैंसी ने डा. अदील अहमद राथर के घर की भी तलाशी ली जिसे नवम्बर के पहले सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। 

NIA ने इससे पहले 26 और 27 नवंबर को, मुख्य आरोपी, डॉ. मुजम्मिल शकील गनी और डॉ. शाहीन सईद के अल फलाह यूनिवर्सिटी कॉम्प्लेक्स और फरीदाबाद (हरियाणा) में दूसरी जगहों पर बड़े पैमाने पर तलाशी ली थी। उन सर्च के दौरान भारी मात्रा में कैश, विदेशी करेंसी, सोना और दूसरी आपत्तिजनक चीजे जब्त की गईं, और उनकी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि उस साजिश का पता लगाया जा सके जिसके चलते यह बम धमाका हुआ।

एंटी-टेरर एजेंसी ने अब तक केस RC-21/2025/NIA/DLI में 07 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। NIA की टीमें गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं और 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए धमाके के सिलसिले में अलग-अलग सुरागों का पीछा कर रही हैं। इस जानलेवा आतंकी हमले में 11 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। NIA बम हमले में शामिल आतंकी मॉड्यूल के हर सदस्य को ट्रैक करने और गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग राज्य पुलिस फोर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News