Jammu Kashmir में आतंकी संगठनों के सपोर्ट सिस्टम को बड़ा झटका !

Saturday, Dec 13, 2025-01:08 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  टेरर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवंतीपोरा में पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त कार्रवाई में आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने वाले एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क की कमर तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिससे आतंकी संगठनों के सपोर्ट सिस्टम पर बड़ा झटका लगा है।

नानेर मिदूरा में एक सस्पेक्ट के मूवमेंट के बारे में पक्के इनपुट पर, अवंतीपोरा में J&K पुलिस ने 42 RR और 180 BN CRPF के साथ मिलकर इलाके में एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च के दौरान, JeM से जुड़े एक टेररिस्ट साथी को पकड़ा गया और उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया गया। इसके बाद, पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत FIR नंबर 257/2025 के तहत केस दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

J&K पुलिस टेरर इकोसिस्टम को खत्म करने और पुलिस डिस्ट्रिक्ट में शांति और सुरक्षा पक्का करने के लिए कमिटेड है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News