जम्मू-कश्मीर : SI पेपर लीक मामले में ED ने गिरोह के ‘सरगना'' को किया गिरफ्तार
Tuesday, Jun 25, 2024-12:00 PM (IST)
जम्मू: प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (जे.के.एस.एस.बी.) की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के ‘पेपर लीक' मामले के कथित ‘सरगना' को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध दलाल यतिन यादव को मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (पी.एम.एल.ए.) की आपराधिक धाराओं के तहत जम्मू से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : रियासी बस हमला: आतंकियों की मदद करने वाला काबू, पूछताछ दौरान हुए यह खुलासे
गौरतलब है कि जे.के.एस.एस.बी. की एस.आई. भर्ती परीक्षा 27 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) का यह मामला सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (सी.बी.आई.) की एफ.आई.आर. और चार्जशीट से जुड़ा है। सूत्रों ने बताया कि कथित पेपर लीक गिरोह के सरगना के तौर पर यादव ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के अन्य दलालों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग करके इस अपराध को अंजाम दिया। इसके तहत वे कैंडिडेट्स से 15 से 30 लाख रुपए लेकर लीक पेपर मुहैया कराते थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स से वसूली गई धनराशि यादव के बैंक खातों में भेज दी जाती थी। ई.डी. ने इससे पहले अपनी जांच के सिलसिले में यादव के बैंक खाते, ‘न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉर्पोरेशन' नामक कंपनी और कुछ अन्य की एक करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।