जम्मू-कश्मीर के जंगलों में लगी भीषण आग, भयानक तस्वीरें आई सामने

Thursday, May 01, 2025-09:19 PM (IST)

बारामुला (रिजवान मीर) : टांग मुल्ला चाटूसा के जंगल कंपार्टमेंट नंबर 41 में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिससे लोगों में डर फैल गया और आसपास के हरे-भरे जंगल को खतरा होने लगा। आग तेजी से फैली क्योंकि मौसम सूखा था और तेज हवाएं चल रही थीं।

PunjabKesari

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। जंगल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग भी आग को फैलने से रोकने में जुटे हैं। आग लगने की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है और आगे की जानकारी का इंतज़ार है।

PunjabKesari

एक स्थानीय निवासी ने चिंता जताते हुए कहा कि मैं हमेशा से ऊपरी रफियाबाद इलाके में फायर और इमरजेंसी सेवा स्टेशन बनाने की मांग करता रहा हूं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यह बहुत दुखद है। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रशासन जल्दी ही ऊपरी कंडी बेल्ट में फायर स्टेशन बनाएगा ताकि ऐसे हादसों में नुकसान कम हो सके।

PunjabKesari


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News