जम्मू-कश्मीर में आग का तांडव, सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख

Saturday, Apr 26, 2025-07:39 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश): सीमावर्ती उपजिला रणबीर सिंह पुरा के गांव टांडा हंसा और बिरला में शनिवार को भीषण आगजनी की घटना में किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं की पकी हुई फसल जलकर राख हो गई। टांडा गांव में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के गुज्जर समुदाय के चार कुल्ले भी चपेट में आ गए, जिससे कई परिवार बेघर हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब अधिकांश किसान अपनी फसल की कटाई और भंडारण में व्यस्त थे। तेज हवाओं के कारण आग ने तेजी से फैलकर कई खेतों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। गांव मेहलोवाल के किसान बाबा राम अपनी गेहूं की फसल को बोरियों में भर रहे थे, लेकिन आग में उनकी लगभग 40 बोरियां जलकर खाक हो गईं।

PunjabKesari

दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं, लेकिन तेज हवाओं के चलते प्रयासों में मुश्किलें आईं। टांडा के साथ-साथ गांव हंसा और बिरला में भी आग ने भारी तबाही मचाई, जहां करीब 224 कनाल क्षेत्र में गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों को अपनी मेहनत का फल जलते देख आंसू बहाने पड़े।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम आर.एस.पुरा अनुराधा ठाकुर, तहसीलदार चंद्रशेखर शर्मा और नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। एसडीएम ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, प्रभावित गुज्जर परिवारों को रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से राहत सहायता प्रदान की जाएगी।

PunjabKesari

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News