जम्मू कश्मीर में बादल फटने से भारी तबाही, सेना ने चलाया Rescue Operation

Sunday, Apr 20, 2025-10:15 PM (IST)

अखनूर : रामबन इलाके में अचानक बादल फटने की घटना के बाद चिनाब नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इसका असर अखनूर क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां नदी के तेज बहाव में 6 मजदूर फंस गए है।

जानकारी के अनुसार, ये मजदूर दरिया के बीच काम कर रहे थे, जब जलस्तर अचानक बढ़ गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बहादुरी से मोर्चा संभाला और सभी 6 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे जाने से फिलहाल परहेज करें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

PunjabKesari

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News