Jammu के इस जिले में बादल फटने से भारी तबाही, मची हाहाकार
Thursday, Apr 17, 2025-01:47 PM (IST)

रियासी: पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी के बीच बुधवार शाम को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद चले तेज तूफान एवं बारिश ने खूब तबाही मचाई। जम्मू शहर में पेड़ों के गिरने, बिजली ढांचे एवं अन्य नुकसान हुआ है जिसका अभी पता नहीं चल पाया है। अलबत्ता कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी सूचनाएं मिली हैं। उधर रियासी जिले के चसाना के तमनी क्षेत्र में बुधवार शाम को बादल फटने से एक मकान और दो दुकानों को नुकसान पहुंचा जबकि खड़ी की गई एक कार भी मलबे में दब गई। बादल फटने से तमनी में दो भेड़ों और एक गाय की भी मौत हो गई। इस घटना से मलबे, भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति से सब कुछ अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके की तरफ रवाना हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में दिखा तबाही का मंजर, ताश के पत्तों की तरह गिरा पुल
मिली जानकरी के मुताबिक क्षेत्र में वर्षा हो रही थी कि इसी दौरान तमनी क्षेत्र में अचानक से बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में एक रिहायशी मकान और दो दुकानों को नुकसान पहुंचा। साथ ही स्थानीय निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र अब्दुल रशीद की दो भेड़ और एक गाय के मरने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। इसके अलावा घर के समीप खड़ी की गई एक ऑल्टो कार का पीछे का हिस्सा भी काफी हद तक मलबे में दब गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी ग्रामीण के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में हुआ Blast, मची अफरा-तफरी
बादल फटने की हुई घटना के बाद वहां पानी के साथ मलबा बह रहा था। घरों से बाहर निकल आए ग्रामीण एक दूसरे की सुध लेने और राहत एवं बचाव कार्य के प्रयास में लगे हुए थे। उधर जानकारी मिलने पर चसाना से पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके की तरफ रवाना हो गई थी। बुधवार शाम को चले तेज तूफान और बारिश से गेंहू की फसलों समेत फलदार पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। कुछ स्थानों पर ओले पड़े हैं। फिलहाल नुकसान का सही आकलन करना मुश्किल है और वीरवार को पता चलेगा। अलबत्ता तेज हवाएं चलने से बिजली ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। पोल गिरने से शहर में अधिकांश इलाकों में बिजली गुल हो गई। मौसम साफ होने पर सुधार किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Jammu में Red Alert जारी, Video में देखें भारी तबाही का मंजर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here