जम्मू में भयानक हादसा, इलाके में मची अफरा-तफरी

Saturday, Apr 26, 2025-04:54 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्र परगवाल के गांव बलवल मोल और बलवल भारत में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। खेतों से गुजर रही बिजली की तारों से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करीब 25 से 30 कनाल जमीन पर खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया।

जैसे ही खेतों से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं, गांव के लोग तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने पेड़ों की छाल और झाड़ियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। कुछ ही देर में करीब 10-12 किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और आग को फैलने से रोकने के लिए खेत जोत दिए।

PunjabKesari

इस दौरान ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के बीच से बिजली की लाइन गुजरती है, और तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकली जिससे आग लगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में सिर्फ एक ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी है, जबकि खेती का इलाका बहुत बड़ा है। इसलिए यहां कम से कम 3-4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां होनी चाहिए, ताकि ऐसे हादसों से समय पर निपटा जा सके।

PunjabKesari


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News